मेरठ: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने को चलाए जाने वाले अभियान के लिए सेंसर बोर्ड की सदस्य नीता गुप्ता को नगर निगम द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
यह जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि इस कार्य के लिये नीता गुप्ता को किसी प्रकार का पारिश्रमिक देय नहीं होगा। इससे पहले अर्जुन अवार्डी अलका तोमर समेत पांच अन्य हस्तियों को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा चुका है। नीता गुप्ता के मनोनयन पर उन्हे बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही।

