मेरठ: पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात शातिर बदमाश को गोली मारकर किया घायल

यूपी पुलिस आये दिन बदमाशों का सफाया करने में जुटी है जिसे लेकर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ होते रहते हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी शातिर बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2019, 2:23 PM IST

मेरठ: थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ हो गई। जिसमें 15 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

मामले में बात करते हुए एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि थाना हस्तिनापुर पुलिस रोजाना की तरह संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। जिन्हेंं  चेकिंग कर रही पुलिस ने रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर घबराए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग कर दी। पुलिस फायरिंग में सतीश पुत्र रोहताश गुर्जर निवासी पाली थाना हस्तिनापुर घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश चकमा देकर फरार हो गया।  

घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। सतीश शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर लूट, हत्या, वाहन चोरी, गैंगेस्टर आदि गंभीर अपराधों के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। यह थाना हस्तिनापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका क्षेत्र में काफी आतंक है। यह वर्ष 2017 से थाना सिविल लाइंस के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित था। इसने भागे हुए साथी का नाम शमसुद्दीन निवासी रिठौरा थाना हस्तिनापुर बताया जिसकी तलाश जारी है।
 

Published : 
  • 1 January 2019, 2:23 PM IST

No related posts found.