Meerut: गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस, फायरिंग के बाद हुई मुठभेड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में सोमवार को सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक कथित गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2023, 5:57 PM IST

मेरठ:  मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में सोमवार को सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक कथित गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खिर्वा जलालपुर गांव के कुछ लोगों ने आज जंगल में रजवाहे के किनारे गोकशी करने की योजना बनाई है और ये लोग खिर्वा की तरफ से मोटरसाइकिल से आयेंगे।

उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद पुलिस दल आज तड़के खिर्वा नौआबाद से सुरानी गांव को जाने वाले रजवाहे पर खिर्वा जलालपुर गांव के सामने स्थित पुलिया के पास पहुंचा। उनके अनुसार, कुछ समय बाद खिर्वा गांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई और पुलिया के पास जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दो व्यक्तियों ने तमंचे से गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा पुलिस दल ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

सजवाण ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बिल्लू उर्फ दिल्लू के रूप में हुई जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरधना (मेरठ) भिजवाया गया । उनका कहना है कि गिरफ्तार किये गये अन्य आरोपियों के नाम पप्पू और सोनू हैं तथा तीनों आरोपी मेरठ के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सरधना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 (हत्या का प्रयास) एवं 3/25 आयुध अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला पंजीकृत किया है। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।

सरधना के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमाकांत पचौरी ने बताया कि पकड़े गए गौ तस्करों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि वे ग्रामीण इलाकों में खेतों, बागों और नाला, नहर के पास घूम रही आवारा गायों को पकड़ कर उनका वध करते हैं और फिर कैन्टर ट्रक में उनका मांस भर कर दिल्ली और आसपास के इलाको में आपूर्ति करते हैं।

Published : 
  • 16 October 2023, 5:57 PM IST

No related posts found.