Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सपा विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तब्बसुम पर गैंगस्टर एक्ट, 40 के खिलाफ कार्रवाई, पढिये ये बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन समेत उनकी मां पूर्व सांसद तब्बसुम की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने मां-बेटे समेत 40 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सपा विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तब्बसुम पर गैंगस्टर एक्ट, 40 के खिलाफ कार्रवाई, पढिये ये बड़ी खबर

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन समेत पूर्व सांसद उनकी मुश्किलें लगातार बढती जा रही है। पुलिस-प्रशासन ने उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विधायक के साथ ही पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है, जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। 

विधायक पर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर कई तरह के अपराधों को अंजाम देने का आरोप है। नाहिद हसन पर पहले ही लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गैंग बनाकर अपराधों में सक्रियता के बाद अब विधायक पर यूपी गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

डीएम के अनुमोदन के के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से विधायक, उनकी मां समेत 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमें में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है। रिपोर्ट में इन लोगों के कारण समाज में भय होने की बात कही गई है।

विधायक और उनकी मां के अलावा झिंझाना के मोहल्ला पठानान निवासी हैदर अली और गांव रामड़ा निवासी 37 लोगों को भी गैंगस्टर में नामजद किया गया है। नाहिद हसन को गिरोह का लीडर बताते हुए कहा गया है कि आम जनता के बीच में उसकी शोहरत ठीक नहीं है और समाज को उससे भय है। गत वर्ष अक्तूबर माह में नाहिद की इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के साथ नोंकझोंक हो गई थी। तब उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके अलावा भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है।

गैंग चार्ट में विधायक और उसकी गैंग पर कई आरोप है। गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर विधायक पर अपराधों को करने का आरोप है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विधायक समेत इन 40 लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई में जुट गई है। 

Exit mobile version