Site icon Hindi Dynamite News

Meerut:गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चलीं गोलियां, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Meerut:गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चलीं गोलियां, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार

मेरठ: मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आज तड़के थाना दौराला की पुलिस और विशेष संचालन समूह (एसओजी) की टीम थाना दौराला क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से गौ-तस्करों द्वारा गोकशी करने की तैयारी की सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम रूहासा से ग्राम चकबन्दी के बीच जंगल में छापेमारी की।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायल तस्करों की पहचान मेरठ जिले के ही थाना लिसाड़ी गेट निवासी जुनैद और जावेद उर्फ चवन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से ही घायल बदमाशों के साथी शहवाज को भी गिरफ्तार किया गया जो मुजफ्फरनगर के थाना खतौली का निवासी है। अपराधियों के पास से एक बाइक, अवैध हथियार और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के गौ-तस्कर हैं और तीनों के विरूद्व कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version