मेरठ: हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का उग्र आंदोलन, पुलिस के साथ तीखी झड़प

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे वकीलों की आज प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प हो गयी। वकील हाई कोर्ट बेंच को लकेर भाजपा कार्यसमिति की बैठक का विरोध कर रहे है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2018, 12:41 PM IST

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं ने शनिवार को भी व्यापक प्रदर्शन किया और बेगमपुर पर जाम लगा दिया। हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकील यहां आयोजित हो रही भाजपा कार्यसमिति की बैठक का विरोध कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गयी। हाथापाई होने की भी खबरें है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट बेंच की मांग को पूरी करने के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। वकीलों में व्यापक आक्रोश है।

गौरतलब है कि यहां शनिवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का बार एसोसिएशन ने विरोध करने का निर्णय लिया था, जिसके तहत अधिवक्ता शनिवार को विरोध रैली निकाल रहे थे। भाजपा की इसी बैठक के खिलाफ वकील यहां व्यापक प्रदर्शन करने लगे। 

प्रदर्शनकारी वकीलों को रोकने के लिये यहां भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। इस दौरान नारेबाजी कर रहे वकीलों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वकील नहीं माने, जिस कारण वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। 
 

Published : 
  • 11 August 2018, 12:41 PM IST

No related posts found.