Site icon Hindi Dynamite News

नए दवा बिक्री नियमों के खिलाफ देशभर में दवाईयों की दुकानें बंद

देशभर में आज आपको दवाईयां खरीदने में परेशानी आ सकती है। दवाओं की ब्रिक्री को लेकर सख्त नियमों के विरोध में आज पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नए दवा बिक्री नियमों के खिलाफ देशभर में दवाईयों की दुकानें बंद

नई दिल्ली: दवाओं की ब्रिक्री को लेकर सख्त नियमों के विरोध में मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी। हड़ताल के चलते करीब 9 लाख दवा की दुकानें देशभर में बंद रहेंगे। हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) की ओर से की गई है। एसोसिएशन का कहना है इस बावत सरकार को कई ज्ञापन दिए गए लेकिन मांग नहीं माने जाने पर एक दिन के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।

 

एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ''हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है।''

ई-पोर्टल के विरोध का कारण

इसके तहत डॉक्टरों की पर्ची को स्कैन करने के बाद ही मरीजों को दवा दी जा सकेगी। विक्रेताओं का कहना है कि बिजली नहीं होने पर स्कैनिंग नहीं होगी, कई बार लिंक फेल होने से भी दवा नहीं दी जा सकेगी, जबकि मरीज को कई बार तुरंत दवाइयों की जरुरत होती है लेकिन दवा न मिलने पर वे मारपीट भी कर सकते हैं।

Exit mobile version