महाराष्ट्र में मेडिकल के छात्र ने की खुदकुशी , संग रहने वाले तीन साथियों पर लगा रैगिंग का आरोप

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत शहर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और दावा किया जा रहा है कि छात्रावास में उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे परेशान किया और रैगिंग की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2023, 6:54 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत शहर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और दावा किया जा रहा है कि छात्रावास में उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे परेशान किया और रैगिंग की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कर्जत पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) प्रथम वर्ष के छात्र हर्षल महाले ने एक दिसंबर की शाम करीब सात बजे छात्रावास में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि दो दिन बाद माता-पिता ने कमरे से एक सुसाइड नोट तथा मोबाइल फोन बरामद किया और चार दिसंबर को शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि महाले ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उसके संग रहने वाले तीन साथियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया तथा प्रताड़ित किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Published : 
  • 10 December 2023, 6:54 PM IST

No related posts found.