मतलब वाली खबर: महराजगंज पुलिस ने बरामद किये 10 लाख के 82 मोबाइल फोन, पढ़िये पूरी लिस्ट.. कहीं आपका मोबाइल तो नहीं!

महराजगंज पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये कीमत के 82 गुमशुदा स्मार्टफोन बरामद किये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये में बरामद किय गये फोन की सूची, कहीं आपका मोबाइल तो नहीं इनमें।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2022, 1:48 PM IST

महराजगंज: जनपद पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये कीमत के 82 गुमशुदा स्मार्टफोन बरामद किये हैं। सर्विलांस टीम ने बरामद सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया है।

 डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये में बरामद किय गये फोन की सूची, कहीं आपका मोबाइल तो नहीं इनमें।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज पुलिस कार्यालय समेत समस्त थानों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर जनपद की सर्विलांस टीम ने ये मोबाइल फोन बरामदकिये हैं। बरामद किये गये कुल 82 स्मार्टफोन कीमत लगभग 9,91,026 रुपये है।

बरामद मोबाइल फोन की सूची

 

 

 

Published : 
  • 31 December 2022, 1:48 PM IST

No related posts found.