MCX के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के इस्तीफे के बाद कंपनी का शेयर छह प्रतिशत से अधिक टूटा

जिंस बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) का शेयर बुधवार को छह प्रतिशत से अधिक टूट गया। कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) शशांक साठे के इस्तीफे की खबर पर असर इसके शेयर पर दिखाई दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2023, 9:22 PM IST

नई दिल्ली: जिंस बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) का शेयर बुधवार को छह प्रतिशत से अधिक टूट गया। कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) शशांक साठे के इस्तीफे की खबर पर असर इसके शेयर पर दिखाई दिया।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 6.55 प्रतिशत गिरकर 1,390.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान शेयर 7.77 प्रतिशत गिरकर 1,372 रुपये के निचले स्तर तक आया।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,394.20 रुपये पर बंद हुआ।

मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 80,000 शेयरों का कारोबार हुआ और एनएसई पर 11.46 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

वहीं तीस शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 169.87 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 60,300.58 अंक पर बंद हुआ।

एमसीएक्स ने मंगलवार को कहा था कि शशांक साठे ने निजी कारणों से कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Published : 
  • 26 April 2023, 9:22 PM IST