सुल्तानपुर: जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुजन समाज पार्टी की नई परिभाषा दी थी.. बसपा का मतलब 'बहन जी संपत्ति पार्टी' इसके तुरंत बाद बसपा प्रमुख ने करारा हमला पीएम मोदी पर बोला और कहा नरेन्द्र दामोदर मोदी का नया नाम है 'निगेटिव दलित मैन'।
मायावती ने कहा कि मोदी सबसे बड़े दलित विरोधी हैं। अगर वह जुमलेबाजी करते हैं तो दलित की बेटी भी जुमलेबाजी में कम नही है।
मायावती ने कहा कि मोदी की जिद्द के कारण जनता नोटबंदी से अभी तक उबर नही पाई है। उनके इस कदम से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। यही नही मोदी ने अपने चेहेतों का कालाधन ठिकाने लगवा दिया। इसके बाद उन्हें भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक अधिकार नही है।

