Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: ग्रामीणों ने आईपीएस पर लगाया जमीन कब्जा करने का गंभीर आरोप, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

यूपी के मऊ में ग्रामीणों ने एक आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने डीएम से न्याय की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: ग्रामीणों ने आईपीएस पर लगाया जमीन कब्जा करने का गंभीर आरोप, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

मऊ: जिलाधिकारी कार्यलय पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने आईपीएस अनिल सिंह पर कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुछ लोगों ने आईपीएस अनिल सिंह  सिसोदिया पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। लोगों ने आईपीएस अनिल सिंह पर कई एकड़ सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। 

आपको बताते चलें कि मोहम्मदाबाद गोहना थाना अंतर्गत के रहने वाले आईपीएस अनिल सिंह सिसोदिया पर लगभग 20 सालों से जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। फिलहाल इटावा जनपद में पोस्टेड है आईपीएस अनिल सिंह सिसोदिया। अपनी मांगों को लेकर लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट  परिसर में प्रदर्शन किया। 

Exit mobile version