Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: SP सांसद राजीव राय को मिली जान से मारने की थ्रेट

यूपी के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से गुरुवार को सपा सांसद राजीव राय को फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: SP सांसद राजीव राय को मिली जान से मारने की थ्रेट

मऊ: यूपी के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। घटना की शिकायत के बाद सराय लंखसी थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांसद द्वारा गुरुवार 26 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि सांसद राजीव राय को 20 सितंबर 2024 को सुबह 10.11 बजे एक अज्ञात कॉल आया।  कॉल करने वाले ने उन पर जानलेवा हमला करने की धमकी दी। सांसद द्वारा गुरुवार 26 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई गई।  फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल तेज कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।  मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके।  फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है और राजीव राय की सुरक्षा को लेकर भी विचार कर रही है।  

Exit mobile version