Site icon Hindi Dynamite News

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मथुरा के साड़ी कारोबार में आई जान, मिले पटकों-ध्वजों के ठेके

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीर्थनगरी मथुरा के साड़ी कारोबारियों को बड़ी संख्या में सूती कपड़े पर श्रीराम छाप के पटके और ध्वज बनाने के ठेके मिल रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मथुरा के साड़ी कारोबार में आई जान, मिले पटकों-ध्वजों के ठेके

मथुरा: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीर्थनगरी मथुरा के साड़ी कारोबारियों को बड़ी संख्या में सूती कपड़े पर श्रीराम छाप के पटके और ध्वज बनाने के ठेके मिल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘नेशनल चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज’ की मथुरा इकाई के चेयरमैन रहे राजेश बजाज ने कहा, ‘‘ जिले में इस समय तकरीबन चार दर्जन साड़ी कारखाने हैं। उनमें विभिन्न आकार के राम ध्वज बनाए जा रहे हैं। सभी पर 18 जनवरी तक ठेका पूरा करने का दबाव है।’’

मथुरा के औद्योगिक क्षेत्र ‘ए’ में साड़ी छपाई का कारोबार करने वाले उद्यमी अंकित अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों अधिकतर साड़ी कारखानों में साड़ियों की रंगाई-छपाई का काम बंद कर दिन-रात श्रीराम ध्वज व पटकों की रंगाई-छपाई का काम किया जा रहा है।

बजाज ने बताया कि अयोध्या के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों से भी ध्वजों व पटकों के ठेके मिल रहे हैं।

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में शिरकत करेंगे।

Exit mobile version