Site icon Hindi Dynamite News

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ हुआ दोगुना, जानिये कितने करोड़ का हुआ मुनाफा

वाहन बनाने वाली मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 2,525 करोड़ रुपये रहा। पढिेय़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ हुआ दोगुना, जानिये कितने करोड़ का हुआ मुनाफा

नयी दिल्ली: वाहन बनाने वाली मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 2,525 करोड़ रुपये रहा।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार, वाहन कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,036 करोड़ रुपये था।

मारुति सुजुकी इंडिया की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 32,338 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,512 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) के साथ विनिर्माण समझौते के अनुबंध को समाप्त करने और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) से एसएमजी के शेयर प्राप्त करने के विकल्प को मंजूरी दे दी गई। यह अल्पसंख्यक शेयरधारकों समेत सहित सभी कानूनी और नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।

Exit mobile version