नई दिल्ली: कार खरीदने की योजना बनाने वालों के लिये इस मार्केट से एक बड़ी खबर है। दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी Maruti Brezza को एक नए अवतार लॉन्च करने जा रही हैं। मारुति सुजुकी अपनी इस कार को अगले महीने जून में लॉंच कर सकती हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जनिए कितना बदल जाएगा Maruti Brezza के नया अवरात।
मारुति सुजुकी की अगले महीने लॉन्च होने वाली कार नाम New 2022 Maruti Brezza है। ये कार मारुति सुजुकी की कुछ चुनिंदा कारों में से एक बताई जा रही है। ये कार मारुति सुजुकी की एरिना डीलरों की न्यू जेनरेशन की ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी प्री-बुकिंग 5,000 रुपये है।
New 2022 Maruti Brezza के फीचर्स और मॉडल
नई ब्रेजा की डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है, जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक होगा। कार के ऊपर क्रोम इंसर्ट के साथ एक चंकी ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, डीआरएल होगा।
इसके साथ ही कार में इंटीग्रेटेड ट्विन पॉड एलईडी हेडलैंप, फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स और एलईडी फॉग लैंप्स वाले डुअल-टोन बंपर हैं।
अगर आप भी ब्रेजा की इस नई कार को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।
