महराजगंजः गणतंत्र दिवस की धूम शुरू, तिरंगे से पटा बाजार, जानिये ये खास बातें

नगरवासी से लेकर सरकारी व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, स्कूलों एवं कालेज पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 2:09 PM IST

महराजगंजः नगर में गणतंत्र दिवस की धूम दिखाई दे रही है। बाजारों में बिक रहे हर साइज के तिरंगे से लेकर बैच, तिरंगे की पटिटयों आदि की खरीद जोर शोर पर प्रारंभ है। डाइनामाइट न्यूज ने बाजारों, सरकारी संस्थान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर तैयारियों का जायजा लिया। 

नगर में गणतंत्र की धूम 
26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस को लेकर देशवासियों के दिलों में जोश और उमंग दिखाई दे रही है। बाजार में बिक रहे तिरंगे, बैच, टोपी से लेकर तिरंगी साडियों तक की बिक्री और खरीद प्रारंभ है। 

देशभक्ति गीतों की धुनें
दुकानों से लेकर चार पहिया वाहनों पर देशभक्ति के तराने सुनने को मिल रहे हैं। हर कोई नागरिक देशभक्ति की भावना में ओतप्रोत दिखाई दे रहा है। 

सरकारी संस्थाओं पर तैयारियां
गणतंत्र दिवस पर कोतवाली से लेकर समस्त सरकारी संस्थाओं पर ध्वज से लेकर साफ-सफाई और कार्यक्रमों की तैयारियां प्रारंभ हैं। पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल चल रही है। यहां पर डीएम, एसपी ध्वजारोहण करेंगे। 

स्कूलों पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम
नगर के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण उपरांत बच्चों के रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रमों की तैयारियां आज पूरी हो गई हैं। कल मुख्य अतिथियों के आतिथ्य में बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। 

सडकों पर दिखेंगी रैलियां, झांकी
कुछ स्कूलों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भारत माता की झांकी और रैलियां सडकों पर निकालने की भी तैयारियां की जा रही हैं। 

Published : 
  • 25 January 2024, 2:09 PM IST

No related posts found.