Site icon Hindi Dynamite News

Facebook Fuel for India 2020: मार्क जुकरबर्ग ने भारत की तारीफ में कही ये बात, मुकेश अंबानी से इन बातों पर हुई चर्चा

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने मंगलवार यानि आज फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इंवेंट का आयोजन किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम के पहले दिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान दोनों ने कई महत्वपूर्ण बातें कही। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Facebook Fuel for India 2020: मार्क जुकरबर्ग ने भारत की तारीफ में कही ये बात, मुकेश अंबानी से इन बातों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने मंगलवार यानि आज फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इंवेंट का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम के पहले दिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।

कार्यक्रम के पहले दिन वर्चुअल मीटिंग में मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग के बीच भारत में तेज आर्थिक वृद्धि, डिजिटल अर्थव्यवस्था, इकोनॉमी आदि पर लंबी बातचीत हुई। 

इस आयोजन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले 20 सालों में भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगा।वहीं मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि भारत में कई कंपनियां और संगठन डिजिटल इंक्लूजन की दिशा में काम कर रही है। भारत के युवाओं की डिजिटल परिवर्तन में खास भूमिका है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के युवा उन्हें रोल मॉडल के रूप में देखते हैं।

जकरबर्ग और अंबानी दोनों ने भारत को डिजिटाइज करने में पीएम मोदी की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमें डिजिटल तंत्र को बढ़ावा देने वाले 'डिजिटल इंडिया' के लिए मोदी सरकार का आभार जताना चाहिए। फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने कहा कि उन्हें भारत के भविष्य में काफी भरोसा है, इसलिए उन्होंने भारत में निवेश किया है। भारत के करोड़ों लोगों तक इंटरनेट के फायदे पहुंचाने में जियो की भूमिका काफी अहम रही है।

Exit mobile version