पालघर में पाचं तलवारें, चार खंजर समेत कई हथियार जब्त; दो गिरफ्तार, जानिये पूरी साजिश

पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में अवैध हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच तलवारें, चार खंजर और 18 हंसिया बरामद की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2023, 5:50 PM IST

पालघर: पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में अवैध हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच तलवारें, चार खंजर और 18 हंसिया बरामद की हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तीन अगस्त को पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट देखी, जिसमें दो व्यक्ति पेल्हार पुलिस थाना अंतर्गत एक इलाके में तलवार और अन्य हथियार लहराते और लोगों को धमकाते नजर आ रहे थे।

विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया और वीडियो की पुष्टि करने के बाद रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान डॉन कुलदीपसिंह रमेशसिंह और राजवीरसिंह पवनसिंह के रूप में हुई है।

पुलिस मे बताया कि आरोपियों के आवास और कार से पाचं तलवारें, चार खंजर और 18 हंसिया बरामद की गईं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Published : 
  • 8 August 2023, 5:50 PM IST

No related posts found.