Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका के एक अखबार के दफ्तर में अंधाधुंध गोलीबारी, 5 लोगों की मौत

अमेरिका के मेरीलैंड राज्य के एनापोलिस शहर में एक अखबार के दफ्तर में अंधाधुंध फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हो गये हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका के एक अखबार के दफ्तर में अंधाधुंध गोलीबारी, 5 लोगों की मौत

मेरीलैंड: अमेरिका के ऐतिहासिक शहर एनापोलिस के अख़बार कैपिटल गजेट के ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हमलावार ने अंधाधुंध फायरिंग में 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस फायरिंग में कई लोग जख्मी भी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले का नाम जेरॉड रामोस है जो जेरॉड अमेरिकी नागरिक है। जेरॉड पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप था और अखबार ने ये खबर छाप दी थी। इस बात से गुस्साये हमलावार ने यह फायरिंग की है। 

 राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मुझे केपिटल गैजेट में हुई गोलीबारी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। पीड़ित और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। 

Exit mobile version