नई दिल्ली में कई पत्रकार मातृश्री मीडिया पुरस्कार से सम्मानित

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कई पत्रकारों को मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2018, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक के अभिषेक सिनेफ्लैक्स में आयोजित एक समारोह में रविवार को 43वें मातृश्री मीडिया पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बतौर मुख्य अतिथि कई पत्रकारों को मातृश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

 

 

जिन पत्रकारों को सम्मान दिया गया, उनमें पीटीआई से अमनदीप शुक्ला, भाषा से वैभव माहेश्वरी, यूएनआई से सान्या पाण्डेय, यूनिवार्ता से राजीव उप्रेती तथा यूएनआई ऊर्दू से आसिया इंतखाब, दैनिक भास्कर के कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी (इंदौर), नवभारत टाइम्स से प्रशांत जैन, दैनिक हिन्दुस्तान से सुनीता तिवारी, अमर उजाला से शुजात आलम, दैनिक जागरण से श्रीभगवान झा को सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चैयरपरशन श्रीमती किरण चोपड़ा ने की जबकि केन्द्रीय मंत्री डा. हर्ष वर्धन मेधावी पत्रकारों को अवार्ड से अलंकृत किया। 

पत्रकारों को सम्मानित करते डॉ हर्षवर्धन

 

इस बार पुरस्कार प्राप्त करने वालों में पंजाब केसरी दिल्ली के पत्रकार सुरेन्द्र पंडित, जनसत्ता के फिल्म समीक्षक रविन्द्र त्रिपाठी, दैनिक जागरण के फोटोग्राफर विपिन, मीडिया जगत में व्हाटसअप के जरिये सूचना की क्रांति करने वाले ippci media.org के चीफ एडमिन और वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र भंडारी, दैनिक ट्रिब्यून के फोटोग्राफर मानस रंजन, सांध्य टाइम्स के सचिन त्रिवेदी, एमएच-1 के रिपोर्टर वरूण गोयल, एनडीटीवी इंडिया के सौरभ शुक्ला, आज तक के पत्रकार पंकज जैन, टोटल टीवी के अनिल कुमार सिंह, न्यूज नेशन की रोशनी ठोकने, यूबीबी न्यूज (यूट्यूब चैनल) के नवल हंस, प्रयुक्ति समाचार पत्र से कौशल शर्मा और समाचार प्लस के राहुल डबास तथा लोकसभा टीवी के कार्तिक हरबोला को भी सम्मानित किया गया।  
 

Published : 
  • 13 May 2018, 1:31 PM IST

No related posts found.