Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur में कई फ्लाइटें घंटों लेट, यात्री हलकान, जानिए क्यों चरमराया फ्लाइटों का शेड्यूल

यूपी के गोरखपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को विमान संचालन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur में कई फ्लाइटें घंटों लेट, यात्री हलकान, जानिए क्यों चरमराया फ्लाइटों का शेड्यूल

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। दरअसल तकनीकी खराबी के कारण एलायंस एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

वहीं, स्पाइस जेट की फ्लाइट के लगातार देरी से आने की वजह से अन्य फ्लाइटों का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया। इसके कारण कई फ्लाइटों को आउटर पर इंतजार करना पड़ा, जिससे यात्रियों को अधिक समय तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 44 मिनट की देरी से एयरपोर्ट पहुंची। इसके चलते 12:25 पर दिल्ली जाने वाली उड़ान भी प्रभावित हुई और इसे 1:17 बजे उड़ान भरनी पड़ी। वहीं, स्पाइस जेट की दिल्ली से दोपहर 12:45 बजे आने वाली फ्लाइट पूरे 4 घंटे 32 मिनट की देरी से पहुंची और यहां से 6:44 बजे दिल्ली रवाना हुई।

इसी तरह, इंडिगो की एक और दिल्ली फ्लाइट लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची और 6:07 बजे रवाना हुई। इसके अलावा, इंडिगो की कोलकाता और बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइटें भी 30 मिनट की देरी से पहुंचीं, जिससे उनकी प्रस्थान उड़ानें भी देर से हुईं। 

एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि स्पाइस जेट के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में यात्रियों को इस तरह की परेशानी न हो।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल पर एक बार में 80 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। शनिवार को फ्लाइट की देर होने की वजह से टर्मिनल में 500 से अधिक यात्री एकत्रित हो गए। इस वजह से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version