Site icon Hindi Dynamite News

पशुशाला में आग ने मचाया तांड़व, 18 पशुओं की जलकर मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक पशुशाला में आग लगने से 18 पशुओं की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पशुशाला में आग ने मचाया तांड़व, 18 पशुओं की जलकर मौत

भद्रवाह: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक पशुशाला में आग लगने से 18 पशुओं की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गजोठ गांव के निवासी और किसान तीरथ राम ने अपनी पशुशाला को गर्म रखने के लिये उसमें आग जला रखी थी। इस दौरान आग पशुशाला में फैल गई जिसकी चपेट में आने से 15 बकरियों, दो बैलों और एक घोड़े की मौत हो गई।

भद्रवाह पुलिस थाने के प्रभारी मुनीर खान ने कहा कि घटना के बाद पशुओं के शव और सब कुछ तबाह हुआ देख तीरथ राम टूट गए और फफक फफक कर रो पड़े । खान ने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना रविवार मध्यरात्रि को हुई जब पशुओं को बांधने वाली जगह से लगी आग धीरे-धीरे पूरी पशुशाला में फैल गई। 

स्थानीय लोगों ने भल्ला पुलिस चौकी के अधिकारियों के साथ मिलकर सोमवार सुबह आग पर काबू पाया।  अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान पशुशाला से लगे दो कमरे भी आग की चपेट में आ गए। (भाषा)

Exit mobile version