मनोज सिन्हा ने कहा- मैं यूपी सीएम की रेस में नहीं

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान शनिवार को हो जाएगा। लेकिन उससे पहले केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होने कहा की मैं सीएम की रेस में नहीं हूं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2017, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री को लेकर अभी तक भाजपा नेतृत्व की ओर से किसी नेता के नाम पर की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन उसके पहले शपथ ग्रहण समारोह स्थल और उसकी तिथि निर्धारित कर दी गयी है। यूपी के सीएम की दौड़ में शामिल केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है।

 

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस (यूपी के सीएम) रेस में शामिल नहीं हूं और सही मायने में मुझे पता भी नहीं है कि रेस है भी क्या चीज।

Published : 
  • 17 March 2017, 2:12 PM IST

No related posts found.