Site icon Hindi Dynamite News

मनोहर पर्रिकर मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे

मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, वो मंगलवार की शाम को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पर्रिकर का कहना है कि मैंने अपना रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मनोहर पर्रिकर मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे

दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव के बाद तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। अब वह 14 मार्च को शाम पांच बजे एक बार फिर गोवा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  इससे पहले पर्रिकर ने रविवार को 22 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र राज्यपाल को सौंपा था। बीजेपी को समर्थन देने वाली एमजीपी के नेता सुधीर ढवलीकर को उपमुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा।

यह भी देखे: वित्त मंत्री अरुण जेटली संभालेंगे रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

दरअसल इससे पहले गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भाजपा नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने का न्‍योता दिया। पर्रिकर ने रविवार को ही राज्‍यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्‍यपाल ने शपथ ग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है।

 

बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। 40 सदस्यीय विधानसभा में 13 सीटें जीतने वाली बीजेपी दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने 21 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। इस तरह 17 सीटें पाने वाली सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस गोवा में सत्ता के दौर से बाहर हो गई है।

Exit mobile version