हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 141 करोड़ की दो बड़ी परियोजनाओं का किया लोकार्पण

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में लगभग 141 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं बसई चौक फलाईओवर तथा मुख्य बस अड्डे के निकट महावीर चौक अंडरपास का गुरुवार को लोकार्पण किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 November 2022, 5:10 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में लगभग 141 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं बसई चौक फलाईओवर तथा मुख्य बस अड्डे के निकट महावीर चौक अंडरपास का गुरुवार को लोकार्पण किया।

 मनोहर लाल ने इस मौके पर कहा कि आठ साल पहले गुरुग्राम को एक विकसित शहर बनाने की जो यात्रा शुरू हुई थी, उसमें आज एक नया अध्याय जुड़ गया है।

लोकार्पित परियोजनाओं से लोगों को यातायात जाम से निजात मिलेगी। उन्हें बसई गांववासियों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, बादशाहपुर के विधायक एवं हरियाणा कृषि उद्यम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल भी मौजूद थे।(वार्ता)

Published : 
  • 5 November 2022, 5:10 PM IST

No related posts found.