Site icon Hindi Dynamite News

Manipur Violence: मणिपुर में थम रही जातीय हिंसा के बीच दो घरों में लगाई आग, जानिये ताजा स्थिति

मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में बुधवार तड़के अज्ञात लोगों ने एक विशेष समुदाय के दो खाली घरों में आग लगा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Manipur Violence: मणिपुर में थम रही जातीय हिंसा के बीच दो घरों में लगाई आग, जानिये ताजा स्थिति

इंफाल: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में बुधवार तड़के अज्ञात लोगों ने एक विशेष समुदाय के दो खाली घरों में आग लगा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने बताया कि घटना लंगोल इलाके की है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी बताया कि चूंकि यहां रहने वाले लोग घर छोड़कर जा चुके थेइसलिए सेना के जवान घरों की सुरक्षा कर रहे थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को घरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी थी।

अधिकारी ने बताया कि सेना और सीआरपीएफ जवानों के आपस में ड्यूटी बदलने के दौरान उपद्रवियों ने घरों में आग लगा दी।

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में मेइती समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

Exit mobile version