Manipur Violence: हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति को लेकर शरद पवार ने केंद्र पर लगाये ये आरोप

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हालांकि यह भाजपा शासित राज्य है, लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार वहां जारी हिंसा को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2023, 12:14 PM IST

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को मणिपुर की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हालांकि यह भाजपा शासित राज्य है, लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार वहां जारी हिंसा को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ रही है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार को उन राज्यों में घटनाक्रमों को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए, जिनकी सीमाएं पाकिस्तान या चीन से मिलती हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने कहा, ‘‘दो जातीय समूहों के बीच संघर्ष चल रहा है। वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और घर जलाये जा रहे हैं। राज्य में भाजपा का शासन है, लेकिन केंद्र सरकार प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। केंद्र को उन राज्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिनकी सीमाएं पाकिस्तान या चीन से मिलती हैं।’’

उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए इसलिए इस पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार द्वारा बुलायी गयी बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

Published : 
  • 30 June 2023, 12:14 PM IST

No related posts found.