Site icon Hindi Dynamite News

Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के शर्मनाक मामले पर मणिपुर सरकार को नोटिस, जानिये पूरा अपडेट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कहा कि भीड़ द्वारा दो महिलाओं को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में उसने मणिपुर सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के शर्मनाक मामले पर मणिपुर सरकार को नोटिस, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने  कहा कि भीड़ द्वारा दो महिलाओं को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में उसने मणिपुर सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि वह इस तरह की ‘बर्बर घटनाओं’ से नागरिकों, खासकर महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए या उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदमों के बारे में जानना चाहता है।

मानवाधिकार आयोग ने कहा कि उसने 'चार मई को मणिपुर के कांगपोकपी जिले के बी फीनोम गांव में भीड़ द्वारा एक आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों को पुलिस हिरासत से ले जाने की घटना में तत्काल हस्तक्षेप की मांग करने वाली शिकायतों का भी संज्ञान लिया है।'

आयोग ने पूर्वोत्तर राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर उनसे चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Exit mobile version