Site icon Hindi Dynamite News

Manipur Violence: मणिपुर में 1600 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, जानिये साल भर के इन आंकड़ों के बारे में

मणिपुर में असम राइफल्स ने एक वर्ष में (जुलाई 2022 से जुलाई 2023 तक) 1,610 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। अर्धसैनिक बल ने यह आंकड़ा उपलब्ध कराया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Manipur Violence: मणिपुर में 1600 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, जानिये साल भर के इन आंकड़ों के बारे में

इंफाल:  मणिपुर में असम राइफल्स ने एक वर्ष में (जुलाई 2022 से जुलाई 2023 तक) 1,610 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। 

उसने कहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 में 850 करोड़ और 2020-21 में 1,200 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि असम राइफल्स एक सीमा सुरक्षा बल है, जिसका मुख्य कार्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकने से संबंधित कानून को लागू करना नहीं है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘यह स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और राज्य पुलिस की जिम्मेदारी है। कई बार आतंकियों को पकड़ने के दौरान मदाक पदार्थ तस्कर हाथ लग जाते हैं। ऐसे सभी मामलों में मादक पदार्थ पुलिस को सौंप दिए जाते हैं। ’’

सूत्रों ने कहा, ‘‘मई में हिंसा भड़कने के बाद से भारत-म्यांमा सीमा पर तैनाती को बढ़ाया गया है।’’

राज्य सरकार के अनुसार, मणिपुर पुलिस ने 2022-23 में स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत 620 मामले दर्ज किए थे, जिसमें 724 लोगों की गिरफ्तारियां हुईं। इनमें से 474 न्यायिक हिरासत में हैं और 250 को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मणिपुर पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, 2017 से अब तक मदाक पदार्थों से संबंधित मामलों में 2,518 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से 873 कुकी और 381 मेइती हैं और 1,083 अन्य मुस्लिम हैं।

Exit mobile version