Site icon Hindi Dynamite News

Manipur Violence: चिदंबरम ने असम के सीएम पर बोला हमला, जानिये क्या कहा मणिपुर हिंसा को लेकर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर मणिपुर में स्थिति में सात से 10 दिन में सुधार आने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि अच्छा होगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मणिपुर के मामले में ‘‘दखल न दें’’ और उससे दूर रहें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Manipur Violence: चिदंबरम ने असम के सीएम पर बोला हमला, जानिये क्या कहा मणिपुर हिंसा को लेकर

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर मणिपुर में स्थिति में सात से 10 दिन में सुधार आने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि अच्छा होगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मणिपुर के मामले में ‘‘दखल न दें’’ और उससे दूर रहें।

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री चिदंबरम ने यह भी कहा कि अच्छा होगा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह पद से इस्तीफा दे दें और पूर्वोत्तर राज्य में कुछ महीनों के लिए राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।

असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने शनिवार को कहा था कि पड़ोसी राज्य मणिपुर में अगले सात से दस दिनों में स्थिति सुधर जाएगी, क्योंकि राज्य एवं केंद्र सरकार शांति बहाली के लिए ‘चुपचाप’ काम कर रही हैं।

शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि विपक्षी दल तब चिंता जाहिर कर रहा है, जब ‘इस पूर्वोत्तर राज्य में अपेक्षाकृत शांति कायम हो गई है।’

मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती और अल्पसंख्यक कुकी समुदाय के बीच तीन मई को शुरू हुए जातीय संघर्ष में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘असम के मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि मणिपुर में एक सप्ताह में शांति बहाल हो जाएगी। अच्छा होगा कि असम के मुख्यमंत्री मणिपुर के मामले में दखल न दें और उससे दूर रहें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भी अच्छा होगा कि बिरेन सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें और कुछ महीनों के लिए राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए।’’

Exit mobile version