Site icon Hindi Dynamite News

मणिपुर चुनावः दूसरे चरण का मतदान जारी, 22 सीटों पर हो रही है वोटिंग

दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए मतदान जारी, पहले घंटे में 12 प्रतिश्त मतदान, सीएम इबोबी सिंह ने डाला वोट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मणिपुर चुनावः दूसरे चरण का मतदान जारी, 22 सीटों पर हो रही है वोटिंग

इम्फ़ाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरे चरण में राज्य की 22 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

दूसरे और अंतिम चरण में कुल 7 लाख 59 हजार 369 मतदाता हैं। वोटिंग के लिए कुल 1151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में राज्य के सीएम ओकराम इबोबी सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इबोबी सिंह ने परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया।

सीएम ओकराम इबोबी 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दूसरे चरण में कुल 1,151 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की 280 कंपनी को सुचारू और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैनात किया है।

Exit mobile version