Site icon Hindi Dynamite News

मणिपुर के अभिनेता राजकुमार सोमेंद्र काआया ब्यान कुकी और मेइती समुदायों को गृह मंत्री से मिलकर सुलझाने चाहिए मतभेद

मणिपुर के मशहूर अभिनेता राजकुमार सोमेंद्र उर्फ ‘कैकू' ने कहा कि कुकी और मेइती समुदायों को मतभेद दूर करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक संयुक्त बैठक करनी चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मणिपुर के अभिनेता राजकुमार सोमेंद्र काआया ब्यान कुकी और मेइती समुदायों को गृह मंत्री से मिलकर सुलझाने चाहिए मतभेद

कोलकाता: मणिपुर के मशहूर अभिनेता राजकुमार सोमेंद्र उर्फ ‘कैकू' ने कहा कि कुकी और मेइती समुदायों को मतभेद दूर करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक संयुक्त बैठक करनी चाहिए।

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता छोड़ने वाले अभिनेता ने कहा कि राज्य में जारी हिंसा के कारण बहुत से लोग बेघर हो गए हैं और कई लोगों ने अपना रोजगार खो दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि शांति स्थापित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजकुमार ने कहा, ‘‘संघर्षरत दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों को एकसाथ आना चाहिए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहिए और सभी बिंदुओं पर चर्चा कर मतभेदों को हल करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से लोग बेघर और बेरोजगार हो गए हैं और उनके लिए अपना पालन-पोषण करना बेहद मुश्किल हो रहा है।’’

पिछले पांच महीने से मणिपुर में जारी हिंसा के कारण 175 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं जो अस्थायी शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं।

अभिनेता ने कहा कि काम के अभाव में राज्य के छोटे कलाकारों की हालत ‘दयनीय’ हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘कलाकारों के पास कोई काम नहीं है और उनके लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना लगभग असंभव हो गया है। वास्तव में, राज्य में आम लोगों की स्थिति बेहद कठिन हो गई है।’’

अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर राजकुमार ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले पूरे राज्य में शांति कायम होने दें। एक बार शांति स्थापित हो जाए तो मैं अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में सोचूंगा। फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण चीज इस हिंसा को खत्म करना है।’’

Exit mobile version