Site icon Hindi Dynamite News

Mango Festival: ‘अपनी वाड़ी’ परियोजना के तहत आदिवासी किसानों के लिये नाबार्ड का आम महोत्सव, जानिये इसकी खास बातें

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ‘‘ अपनी वाड़ी ’’ परियोजना के तहत आम उत्पादक आदिवासी किसानों के प्रोत्साहन के लिए छठवें आम महोत्सव का आयोजन आठ से 12 जून तक किया जायेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mango Festival: ‘अपनी वाड़ी’ परियोजना के तहत आदिवासी किसानों के लिये नाबार्ड का आम महोत्सव, जानिये इसकी खास बातें

भोपाल: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ‘‘ अपनी वाड़ी ’’ परियोजना के तहत आम उत्पादक आदिवासी किसानों के प्रोत्साहन के लिए छठवें आम महोत्सव का आयोजन आठ से 12 जून तक किया जायेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नाबार्ड की विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर पूरे राज्य में वाड़ी परियोजना के तहत उत्पादित आमों की विभिन्न किस्में जैसे सुंदरजा, केसर, चौसा, लंगडा एवं दशहरी आदि बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि नाबार्ड कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने के लिए एक समर्पित शीर्ष बैंक/संस्था है और अपने इसी उद्देश्य तहत बैंक ने एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में 2003-04 में जनजातीय विकास कोष की स्थापना की।

इस कोष के तहत नाबार्ड ने मध्य प्रदेश में अब तक 99 परियोजनाएं स्वीकृत की हैं जिससे 77000 से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचा है।

परियोजना के माध्यम से आदिवासी किसान अपने खेतों पर विभिन्न बागवानी, कृषि और कृषि वानिकी तकनीकों को अपनाकर आय बढ़ाने में सक्षम हुए हैं जिससे संबन्धित क्षेत्र में रोजगार के लिए होने वाले पलायन को रोकने में मदद मिली है।

Exit mobile version