Site icon Hindi Dynamite News

गुजरात के सुरेंद्र नगर में हार्दिक पटेल को चुनावी रैली के दौरान पड़ा थप्पड़..

गुजरात के सुरेंद्र नगर के बलदाणा गांव में चुनावी सभा कर रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुजरात के सुरेंद्र नगर में हार्दिक पटेल को चुनावी रैली के दौरान पड़ा थप्पड़..

सुरेंद्र नगर:गुजरात के सुरेंद्र नगर के बलदाणा गांव में चुनावी सभा कर रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया। हार्दिक को थप्पड़ मारने वाला ये व्यक्ति कौन है और उसने ऐसा क्यों किया इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

थप्पड़कांड के बाद हार्दिक पटेल ने बीजेपी को हमले के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि 'बीजेपी मुझ पर हमले करवा रही है। वह चाहती है कि मुझे मार दिया जाए। इन हमलों पर हम चुप नहीं रहेंगे।' 

बता दें कि गुरुवार को बीजेपी प्रवक्ता  जीवीएल नरसिम्हा राव पर प्रेस कॉन्फेंस के दौरान एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। भाजपा ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर दिल्ली के दफ्तर में प्रेस कॉन्फेंस बुलाई थी जिसमें जीवीएल नरसिम्हा पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई थी।

Exit mobile version