Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: सोशल मीडिया पर विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं भोलाठ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शनिवार को यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: सोशल मीडिया पर विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

कपूरथला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं भोलाठ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शनिवार को यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजपाल सिंह ने एक बयान में कहा कि खैरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी मिली है कि उनके विभिन्न बयानों को लेकर उन्हें गोली मार दी जाएगी।

पुलिस की एक आईटी टीम की मदद से राजा के रूप में पहचाने गए आरोपी का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी द्वारा धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया अकाउंट फर्जी पहचान पर चलाया जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे जांच की जा रही है।

Exit mobile version