Site icon Hindi Dynamite News

‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ के लिये 19 राज्यों में मुखौटा कंपनियां चलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

जीएसटी खुफिया महानिदेशालय की कोलकाता इकाई ने फर्जी तरीके से ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ (आईटीसी) लेने के लिये 19 राज्यों में मुखौटा कंपनियां चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ के लिये 19 राज्यों में मुखौटा कंपनियां चलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता: जीएसटी खुफिया महानिदेशालय की कोलकाता इकाई ने फर्जी तरीके से ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ (आईटीसी) लेने के लिये 19 राज्यों में मुखौटा कंपनियां चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कुल 127 मुखौटा कंपनियां बनायी गयी और इनका इस्तेमाल कर वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान करीब 126.9 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया गया।

बयान के अनुसार, ‘‘बाजार की गहन निगरानी और आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पूरे गिरोह का पता लगाया गया। जीएसटी खुफिया महानिदेशालय की कोलकाता इकाई ने इस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है।'

पड़ताल में पाया गया कि आरोपी ने मुखौटा कंपनियां बनायीं और फर्जी इकाइयों के लिये जीएसटी पंजीकरण कराया। इसके लिये उसने लोगों से बहुत कम पैसा खर्च कर आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा तस्वीरें हासिल कीं।

आरोपी को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

Exit mobile version