Site icon Hindi Dynamite News

गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को गलत नाम पर पासपोर्ट दिलाने में मदद करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को फर्जी पहचान पत्र के आधार पर जाली पासपोर्ट दिलाने में मदद करने के आरोप में 47 वर्षीय व्यक्ति को रोहिणी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को गलत नाम पर पासपोर्ट दिलाने में मदद करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली: गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को फर्जी पहचान पत्र के आधार पर जाली पासपोर्ट दिलाने में मदद करने के आरोप में 47 वर्षीय व्यक्ति को रोहिणी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गैंगस्टर को मैक्सिको में पकड़ा था और पांच अप्रैल को उसे यहां लाया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक एक अन्य अपराधी ने दीपक की मदद की थी, जिसने एक सौदे के तहत न केवल उसके विदेश भागने की व्यवस्था की, बल्कि 55 लाख रुपये खर्च किए।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के निवासी महफूज खान को रोहिणी सेक्टर-15 से गिरफ्तार किया, जहां वह अपने सहयोगी को फर्जी पासपोर्ट और अन्य जाली दस्तावेज देने आया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके पास से छह फर्जी पासपोर्ट, दो जाली पासपोर्ट की फोटोकॉपी और इतने ही आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। गैंगस्टर दीपक की गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद खान छिप गया था।

खान ने पुलिस को बताया कि राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह उत्तर प्रदेश के रामपुर में अपने मामा के साथ मिलकर जम्मू, अमृतसर, बेंगलुरु और सूरत में धार्मिक आयोजनों में इस्तेमाल होने वाली 'माता की चुन्नी' की आपूर्ति करने के व्यवसाय में लग गया।

अधिकारी ने बताया कि खान ने 2014 में व्यवसाय छोड़ दिया जब उसकी पत्नी को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हुईं। इसके बाद उसने मुरादाबाद में एक टूर एंड ट्रैवल कार्यालय खोला।

उन्होंने बताया कि वह हज पर जाने के इच्छुक लोगों की पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में मदद करता था। इस दौरान बरेली में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के बाहर उसकी मुलाकात एक पासपोर्ट एजेंट से हुई।

पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति के साथ, खान और उसके सहयोगियों ने पासपोर्ट जारी करने के लिए जाली दस्तावेज बनाने का काम शुरू कर दिया। नवंबर 2022 में, एक व्यक्ति ने उसे रवि अंतिल के नाम पर एक व्यक्ति के लिए पासपोर्ट बनाने के लिए कहा और उस नाम से मुरादाबाद के नत्था नगला गांव के पते पर जाली आधार और पैन कार्ड तैयार करने के लिए 5,000 रुपये का भुगतान किया। पासपोर्ट आवेदन करने के लिए खान ने 5,000 रुपये और लिए।

पिछले साल 14 दिसंबर को रामपुर में पासपोर्ट सेवा कैंप के बाहर रवि अंतिल उर्फ ​​दीपक बॉक्सर ने उससे मुलाकात की और पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया पूरी की।

पुलिस ने कहा कि खान ने 19 दिसंबर को बरेली में दीपक को पासपोर्ट दिया और उससे 8,000 रुपये लिए।

धालीवाल के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी चैंपियनशिप के विजेता दीपक 'बॉक्सर' को पुलिस और अमेरिकी एजेंसियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया।

धालीवाल ने कहा था, 'दीपक ने बरेली में पासपोर्ट बनवाया और कोलकाता से उड़ान भरी। वह उड़ानें बदलकर मैक्सिको पहुंचा। उसका उद्देश्य अमेरिका में प्रवेश करना था। एफबीआई और मेक्सिको पुलिस ने (उसे गिरफ्तार करने के लिए) वास्तव में बहुत मदद की।'

Exit mobile version