कपूरथला: पंजाब के कपूरथला में एक घर में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है, इसमें परिवार की तीन महिलाएं झुलस गई।
घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था और उनके पड़ोसी ने शोर मचाया।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बीरा के रूप में हुई है जबकि रोशनी और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं।
पुलिस ने बताया कि बीरा रोशनी का दामाद था। इस घटना में परिवार का पालतू कुत्ता भी मर गया।