Site icon Hindi Dynamite News

ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक विभाग का संभाला प्रभार

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पंचायत चुनाव से पहले अल्पसंख्यक मामलों के विभाग का प्रभार संभाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक विभाग का संभाला प्रभार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पंचायत चुनाव से पहले अल्पसंख्यक मामलों के विभाग का प्रभार संभाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रदेश में पंचायत चुनाव के कुछ महीनों में होने की संभावना है।

विभाग के प्रभारी मोहम्मद गुलाम रब्बानी को उद्यानिकी विभाग में स्थानांतरित किया गया है। यह निर्णय दिन में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और कपड़ा राज्य मंत्री ताजमुल हुसैन मुख्यमंत्री का इसमें सहयोग करेंगे । अल्पसंख्यक मामलों के विभाग के लिए उन्हें राज्य मंत्री के रूप में भी नामित किया गया।

मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यकों और प्रवासी मजदूरों के लिए अलग विकास बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी।

उन्होंने बताया, “पहले अल्पसंख्यकों के लिए वित्त निगम था। आज मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक विकास बोर्ड और प्रवासी श्रम विकास बोर्ड बनाने का फैसला किया।”

Exit mobile version