Site icon Hindi Dynamite News

ममता बनर्जी ने इस नए अभियान की शुरुआत से पहले अभिषेक बनर्जी को दी बधाई, जानिये पूरी योजना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पंचायत चुनावों से पूर्व 25 अप्रैल से नई जनसंपर्क पहल शुरू करने के लिये बधाई दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ममता बनर्जी ने इस नए अभियान की शुरुआत से पहले अभिषेक बनर्जी को दी बधाई, जानिये पूरी योजना

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पंचायत चुनावों से पूर्व 25 अप्रैल से नई जनसंपर्क पहल शुरू करने के लिये बधाई दी।

अभिषेक बनर्जी नया अभियान ‘तृणमूले नबाजोवार’ (तृणमूल की नई लहर) मंगलवार से शुरू करेंगे जो दो महीनों तक जारी रहेगा। अभियान के दौरान, वह करीब 3500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और राज्य भर में 250 से ज्यादा रैलियां करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “तृणमूले नबाजोवार अपनी तरह का पहला राजनीतिक अभियान है और मैं तहेदिल से अभिषेक तथा सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘जोनो संजोग यात्रा’ शुरू करने के लिये बधाई देती हूं जो राज्य भर में जाएगी।”

उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, “हम जमीनी स्तर पर प्रगति और विकास की एक नई लहर की शुरुआत करना चाहते हैं, जिसके वास्ते हम विनम्रतापूर्वक इस प्रयास में सफल होने के लिए बंगाल के लोगों का आशीर्वाद चाहते हैं।”

टीएमसी प्रमुख को धन्यवाद देते हुए अभिषेक ने कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ है कि जाति, पंथ या धर्म के भेदभाव के बिना कल्याणकारी पहल सभी घरों तक पहुंचे।

उन्होंने ट्वीट किया, “धन्यवाद दीदी! हम यह सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को लेकर दृढ़ हैं कि आपकी कल्याणकारी पहल सभी घरों तक पहुंचे, चाहे उनकी जाति, पंथ, धर्म या राजनीतिक जुड़ाव कुछ भी हो। पश्चिम बंगाल ने दूसरों के लिए आशा और प्रेरणा की एक किरण के रूप में काम जारी रखा है और आगे भी करता रहेगा।”

ममता बनर्जी को आम तौर पर लोग ‘दीदी’ कहकर संबोधित करते हैं।

पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अभिषेक ने पिछले हफ्ते कहा कि यह कार्यक्रम गुप्त मतदान के माध्यम से आम लोगों को पंचायत चुनावों के वास्ते टीएमसी उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए सशक्त करेगा।

अभिषेक का यह अभियान मंगलवार को कूच बिहार से शुरू होगा।

Exit mobile version