Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः मासिक बैठक में जुटे जिले भर के पत्रकार, इमरान को मिला दिसंबर के बेस्ट रिपोर्टर का अवार्ड

महराजगंज जिले में खबरों के बेताज बादशाह और गरीबों की आवाज डाइनामाइट न्यूज़ के जिले भर के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को ब्यूरो कार्यालय पर सम्पन्न हुई, इसमें खबरों के उत्कृष्ट संकलन व प्रकाशन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः मासिक बैठक में जुटे जिले भर के पत्रकार, इमरान को मिला दिसंबर के बेस्ट रिपोर्टर का अवार्ड

महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज के प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को ब्यूरो कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस मौके पर दिसम्बर माह में उत्कृष्ट कार्य करने पर संवाददाता इमरान खान को बेस्ट रिपोर्टर का पुरस्कार दिया गया। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। इस मौके पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

देश के वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज देश की राजधानी नई दिल्ली से चलने वाला अंग्रेजी व हिंदी भाषा का निष्पक्ष, खोजी और साहसी न्यूज चैनल है। इसकी स्थापना का प्रमुख उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना है। उनकी समस्याओं को शासन के समक्ष उठाना हमारा प्रमुख मकसद है। जिले के सभी संवाददाता इस दिशा में दिन-रात मेहनत करें। 

मासिक बैठक में डाइनामाइट न्यूज़ के खोजी संवाददाताओं की टीम

उन्होंने सभी पत्रकारों से कहा कि हमारा यही कोशिश रहे कि गरीब व जरुरतमंद को प्राथमिकता से न्याय मिले। उनकी बातें जिम्मेदारों तक पहुंचे। हमारी संस्था के हर एक संवाददाता घटना घटते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और निष्पक्षता से जन-जन की आवाज बन खबरों को शासन-प्रशासन और संबंधितों तक पहुंचाएं। 

लगभग 6 घंटे तक चली मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बिन्दुवार चर्चा की गई तथा खबरों के प्रकाशन को और अधिक धारदार बनाने के लिए पत्रकारों के सुझाव लिये गये। प्रधान संपादक ने अपने संवाददाताओं को निर्देश दिया कि वह हर कस्बे और हर गांव में जाएं तभी जनसमस्याओं से जुड़ा सच सामने आयेगा और वहां होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को भी प्राथकिता से प्रकाशित करें। 

जिला प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी और संपादकीय प्रभारी ओंकार पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि बेबाकी व निष्पक्षता ही डाइनामाइट न्यूज का प्रमुख लक्ष्य है। डाइनामाइट न्यूज आज हर किसी का आवाज बन गया है। हम सबसे पहले और सबसे निष्पक्ष हर खबर को प्रकाशित करते हैं। 

मीटिंग में जिला संवाददाता अरूण गौतम, फरेन्दा तहसील प्रभारी राहुल पांडेय, शुभम खरवार, इमरान खान, आशीष भारती, अभिषेक रौनियार, मनोज त्रिपाठी, अफरोज खान, सुमित सैनी सहित डाइनामाइट न्यूज के तमाम संवाददाता मौजूद रहे।

Exit mobile version