खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति के अभिभषण में मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं हो पाए शामिल

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर गये कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे तथा पार्टी के अन्य कई सांसद मौसम खराब होने के कारण मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के संयुक्त सत्र में शामिल नहीं हो सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2023, 1:23 PM IST

नयी दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर गये कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी के अन्य कई सांसद मौसम खराब होने के कारण मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के संयुक्त सत्र में शामिल नहीं हो सके।

कांग्रेस ने बताया कि श्रीनगर का मौसम बहुत खराब है और इससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। श्रीनगर में बर्फबारी हुई है और वहां कई उड़ानें देरी से चल रही हैं जिसके कारण कांग्रेस नेता संसद की संयुक्त बैठक में शामिल नहीं हो सके।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने ट्वीट किया “ख़राब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ानों में देरी की वजह से राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और कई कांग्रेस सांसद आज सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों के सामने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उपस्थित नहीं हो पाए। (वार्ता)

Published : 
  • 31 January 2023, 1:23 PM IST

No related posts found.