महराजगंजः पनियरा थाने के गोरखपुर वन प्रभाग बांकी रेंज के जंगल में परतावल पनियरा मार्ग पर बेलासपुर वीट में बुधवार को एक व्यक्ति का नरकंकाल पाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति का शव था जो सड़कर कंकाल में तब्दील हो चुका था।
मौके पर कीटनाशक व देशी शराब की बोतलें भी पाई गई है।
मृतक युवक आसमानी रंग का कुर्ता व सफेद पायजामा व अदंर इनर भी पहना हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।