Kochi: मलयालम अभिनेत्री-टीवी प्रस्तोता सुबी सुरेश का निधन

लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता सुबी सुरेश का बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2023, 1:13 PM IST

कोच्चि: लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता सुबी सुरेश का बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह 41 वर्ष की थीं और कुछ समय से यकृत संबंधी बीमारी का इलाज करा रही थीं।

वर्षों पहले कोचीन कलाभवन मंडली में एक हास्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे मंच व टेलीविजन में पुरुष प्रधान कॉमेडी शो में अपने लिए एक जगह बनाई।

थोड़े समय के भीतर, वह विभिन्न टेलीविजन चैनलों द्वारा आयोजित लाइव स्टेज शो का प्रमुख चेहरा बन गईं, और “सिनेमाला” जैसे प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने विभिन्न चैनलों में एक सफल टीवी प्रस्तोता के रूप में भी काम किया।

साल 2006 में आई फिल्म “कनकसिम्हासनम” के माध्यम से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली सुरेश ने “एल्सम्मा एना अंकुट्टी” और “हैप्पी हसबैंड्स” समेत 20 से अधिक फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाएं निभाई।

सुरेश के परिवार में माता-पिता और एक भाई है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Published : 
  • 22 February 2023, 1:13 PM IST

No related posts found.