Site icon Hindi Dynamite News

मलयालम अभिनेता सी वी देव का निधन, जानिये उनके बारे में ये खास बातें

कोझिकोड सौ से अधिक फिल्मों और कई नाटकों में अभिनय कर चुके मलयालम अभिनेता सी वी देव का सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मलयालम अभिनेता सी वी देव का निधन, जानिये उनके बारे में ये खास बातें

कोझिकोड: सौ से अधिक फिल्मों और कई नाटकों में अभिनय कर चुके मलयालम अभिनेता सी वी देव का सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में ‘साध्यम’, ‘ई पुझायुम कडान्नू’, ‘मिझि रैंडिलम’, ‘चंद्रोलसवम’ शामिल हैं।

Exit mobile version