Site icon Hindi Dynamite News

माकपा के वरिष्ठ नेता टी शिवदास मेनन का 90 साल की उम्र में निधन

माकपा के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व वित्त मंत्री टी शिवदास मेनन का मंगलवार को उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया। वह 90 साल के थे । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
माकपा के वरिष्ठ नेता टी शिवदास मेनन का 90 साल की उम्र में निधन

मलप्पुरम: माकपा के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व वित्त मंत्री टी शिवदास मेनन का मंगलवार को उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया। वह 90 साल के थे। सूत्रों ने बताया कि मेनन ने कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में सुबह साढ़े 11 बजे अंतिम सांस ली जहां उनका इलाज चल रहा था।

उनके परिवार में दो बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को मंजेरी में किया जाएगा।

मेनन ने अपने करियर की शुरुआत मन्नारक्कड में एक स्कूल शिक्षक के तौर पर की थी और वह शिक्षक संघों को गठित कर राजनीति में आए।

इस क्षेत्र में अहम पदों पर रहने के बाद मेनन माकपा के प्रतिष्ठित नेता बन गए। वह पलक्कड़ जिले की मलप्पुरम सीट से 1987, 1991 और 1996 में विधानसभा के लिए चुने गए।

मेनन ईके नयनारी के नेतृत्व में 1987-1991 तक चली माकपा नीत एलडीएफ सरकार में बिजली और ग्रामीण विकास मंत्री रहे।

बाद में वह 1996-2001 तक केरल के वित्त मंत्री रहे। वह माकपा के राज्य सचिव समेत पार्टी में विभिन्न पदों पर आसीन रहे। (भाषा)

Exit mobile version