मलाला युसुफजई की बायोपिक ‘गुल मकाई’ का फर्स्ट लुक रिलीज

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई पर बन रही बायोपिक फिल्म ‘गुल मकाई’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2017, 5:00 PM IST

मुंबई: पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई पर बन रही बायोपिक फिल्म 'गुल मकाई' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस बॉयोपिक में चाइल्ड एक्ट्रेस रीम शेख नजर आएंगी। बता दें कि रीम स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा सीरियल में छोटी नायरा का किरदार निभा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: देखें संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का धमाकेदार पोस्टर

मलाला युसूफजई

अगर इस फिल्म के पोस्टर की बात करे तो इसमें रीम काफी एट्रेक्टिव लग रही हैं।

यह भी पढ़ें: Vogue मैगजीन के लिए प्रियंका चोपड़ा का हॉट फोटोशूट

 फिल्म 'गुल मकाई' का पोस्टर

इसमें रीम को खुली किताब पकड़े दिखाया गया है। उनका चेहरा आधा दिखाया गया है, वहीं आधे चेहरे को दहशत के धुंए से ढक दिया गया है। फिल्म 'गुल मकाई' को अमजद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: आफताब शिवदासानी ने की दूसरी बार शादी

मलाला युसुफजई  के रूप में रीम शेख

रीम शेख ने सीरि‍यल ‘अशोका’, ‘नीर भरे तेरे नैंना देवी’, ‘ना आना इस देश लाडो’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’, ‘ये रि‍श्‍ता क्‍या कहलाता है’ में चाइल्‍ड आर्टि‍स्‍ट के तौर पर काम किया है

Published : 
  • 6 September 2017, 5:00 PM IST

No related posts found.