Bureaucracy: केंद्रीय नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 29 IAS अधिकारियों की संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति, देखिये सूची

केंद्र सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 29 वरिष्ठ अधिकारियों को अपने विभिन्न विभागों में बतौर संयुक्त सचिव नियुक्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2023, 11:26 AM IST

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 29 वरिष्ठ अधिकारियों को अपने विभिन्न विभागों में बतौर संयुक्त सचिव नियुक्त किया।

नगालैंड कैडर के वर्ष 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी व्यासन आर को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव (जेएस) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल पीएमओ में निदेशक हैं।

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निजी सचिव (पीएस) संकेत एस भोंडवे को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, आलोक तिवारी सह-टर्मिनस के तहत जेएस स्तर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पीएस के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

वरिष्ठ नौकरशाह पौसुमी बसु और अनंत किशोर सरन को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

गुजरात कैडर के वर्ष 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विपुल अग्रवाल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Published : 
  • 19 July 2023, 11:26 AM IST

No related posts found.