Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा में कपड़ा कारखाने में लगी भीषण आग

थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 81 में स्थित कपड़ों के एक कारखाने में सोमवार की शाम को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यहा जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा में कपड़ा कारखाने में लगी भीषण आग

नोएडा: थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 81 में स्थित कपड़ों के एक कारखाने में सोमवार की शाम को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यहा जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल की करीब तीन दर्जन गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। इनमें गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ से मंगाई गई दमकल की गाड़ियां भी शामिल हैं।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “आग शाम करीब सात बजे लगी। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।”

उन्होंने कहा, “जनपद गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, मेरठ और हापुड जिले की कुल 30 दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।”

जिस समय कारखाने में आग लगी उस समय वहां पर कुछ लोग काम कर रहे थे। उन्हें पुलिस और फायर बिग्रेड ने सकुशल बाहर निकाला है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय काफी लोग वहां पर काम कर रहे थे। उन्हें पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सकुशल बाहर निकाला है।

सीएफओ ने बताया कि जिस कारखाने में आग लगी है, उसके आसपास और भी कारखाने है। आग आसपास के इलाके में न फैले इसके लिये प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।

 

Exit mobile version